इटावा। जनधन, किसान सम्मान निधि, पेंशन और अन्य योजनाओं से जो भी पैसा बैंक खातों में आया है, वह वापस नहीं जाएगा। सभी लोग निश्चिंत रहे और जरूरत पड़ने पर ही बैंक जाएं। बैंकों पर भीड़ लगाकर बीमारी घर लाने का जोखिम न उठाएं।
जिलाधिकारी जेबी सिंह ने कहा कि बैंकों में बहुत से लोग बेवजह भीड़ लगा रहे हैं। जिनकोे तत्काल पैसे की जरूरत नहीं है वे बैंकों में भीड़ न लगाएं। भीड़ की वजह से लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। इन तीन महीनों में प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से दिया जा रहा किसी भी मद का पैसा गरीबों के खाते में ही रहेगा। वह जब चाहे पैसा निकालकर उपयोग करें। पैसा वापस बिल्कुल नहीं आएगा। बिना मास्क बैंक जाने वालों को पैसा भी न दिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी बैंक मैनेजरों को इसके निर्देश जारी किए हैं। शर्तों पर बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई हैं। ग्राहक सेवा केन्द्रों पर केवल खाताधारक ही उपस्थित होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। अधिकारी समय समय पर निरीक्षण भी करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा खाते से पैसा वापस जाने का भ्रमण फैलाने की सूचनाएं मिल रही हैं। इस तरह का भ्रण फैलाना गैर कानूनी है। भ्रमण फैलाने वाले के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 और महामारी अधिनियम -2005 की धारा - 51 से 60 के अंतर्गत आईपीसी की धारा-188, 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।