चीन से 7500 किलोमीटर दूर इटली में आखिर क्यों दिखा कोरोना का विकराल रूप

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब यूरोपीय देश इटली में कहर बरपा रहा है। लगभग 6 करोड़ आबादी वाले इस देश में 25 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जो चीन के बाद सबसे ज्यादा हैं। अब तक 1800 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। 


 

यही नहीं कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड भी इटली के नाम हो गया है। 13 मार्च को 368 लोगों की मौत हुई। इससे पहले चीन में एक दिन में 254 जानें गई थीं। आखिर ऐसा क्या हुआ जो कोरोना वायरस चीन से करीब 7500 किलोमीटर दूर इटली में कहर बरपा रहा है। इसके पीछे के कई कारण हैं, जिन वजहों से इटली में कोरोना वायरस ने विकराल रूप ले लिया है।