खास बातें
- आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है
- एजेंसी को लेकर अंतिम फैसला लेने के बाद ही तारीख का ऐलान किया जाएगा
- 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है
नई दिल्ली:
RRB NTPC Exam Dates: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीखों (RRB NTPC Exam Dates) का ऐलान अभी किया जाना बाकी है. एनडीटीवी से बातचीत में एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभी परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. पिछले साल कहा गया था कि एक बार फैसला हो जाने के बाद एक नई एजेंसी को परीक्षा आयोजित करने का मौका दिया जाएगा. सितंबर 2019 तक रेलवे रिक्रियुटमेंट बोर्ड (RRB) ही आधिकारिक तौर पर रेलवे के लिए परीक्षा आयोजित करता रहा है. सिंतबर 2019 में आरआरबी ने कहा था कि वे रेलवे की परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी किसी नई एजेंसी को दे सकते हैं.
25 सितंबर को आरआरबी ने परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों से मुलाकात की थी. परीक्षा आयोजित करने का दायित्व किस एजेंसी को दिया गया है अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है. आरआरबी ने सवालों के जवाब में यही कहा था कि अभी एजेंसी पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और एजेंसी पर फैसला होने के बाद ही परीक्षाओं की तारीखों को लेकर घोषणा की जाएगी.
नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) में आरआरबी को तकरीबन 1 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं. इतनी बड़ी संख्या में आए आवेदन के मद्देनजर ही आरआरबी किसी बाहरी एजेंसी को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दे रहा है. बता दें कि रेलवे की दो बड़ी भर्तियों RRB NTPC और RRB ग्रुप D की एक साथ घोषणा की गई है. जहां RRB Group D भर्ती के लिए 1,15,67,248 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया है वहीं, RRB NTPC भर्ती के लिए 1,26,30,885 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया है. दोनों भर्तियों की घोषणा फरवरी 2019 में की गई थी.